trending

गुरुवार, 31 अक्तूबर 2019

blog kis topic par banaye ? ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाए ?

blog kis topic par banaye ? ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाए  ?

तो दोस्तों आप अपना नया ब्लॉग बनाना चाहते हो और सोंच रहे हैं की ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये ? तो आज हम hindi blog topics डिसकस करेंगे की हम अपना blog kis topic par banaye और क्यों मतलब उस टॉपिक पर अगर आप ब्लॉग क्रिएट करते हो तो उसका आपको क्या फायदा हैं ?
दोस्तों जब भी कोई ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहता हैं तो उसके सामने सबसे पहले डिफीकल्टी आती हैं की वह kis topic par website banaye . 
लकिन अब आपके सामने ऐसी कोई भी समस्या नहीं आएँगी क्यूंकि ultra advise के इस पोस्ट को पड़ने के बाद आप के लीये टॉपिक सेलेक्ट करना बहुत ही आसान हो जाएंगा। 
मतलब आपको topic choose करने में आसानी होंगी। तो चलिए शुरू करते है
blog kis topic par banaye ? ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाए  ?
blog kis topic par banaye ? ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाए  ?

blog ideas that make money !! blogging topic ideas 2019 in hindi 

  1.  how to blog
    how to blog की मांग आज के जमाने में सबसे ज्यादा हैं लोग अपना छोटा से छोटा सवाल सबसे पहले search engine में सर्च करते हैं। 
    उदहारण के लिए आप ब्लॉग्गिंग की शुरुवात कर रहें हैं तो आप खुद को ही ले लीजिये आप ने कितने प्रश्न सर्च किये जैसे
    how to create a blog in hindi
    how to earn money from a website
     
    इत्यादि तो आप सोंच सकते हैं की अगर आप अपना कैसे करे  ब्लॉग को रैंक करा पाते हैं तो आपकी कमाई कितनी होंगी।
  2. politics
    "राजनीति" कितना पॉपुलर शब्द हैं। दोस्तों अगर आप ने गौर फ़रमाया होंगे तो आपके आसपास लोग राजनीति के तरफ कितने आकर्षित रहते हैं।
    उस पर वार्तालाफ करते है।
    दोस्तों अगर आप अपना ब्लॉग राजनीति के ऊपर बनाते है तो वैसे तो आपकी कमाई उस से हमेशा ही होंगी लकिन Election years में तो आप आसानी से $$$$$$ कमा सकते हो 
  3. Recipes
    दोस्तों recipe एक बहुत ही अच्छा idea हैं blogging के लिए। और आप इस blogging topic पर ट्रैफिक भी पा सकते हो। 
  4. interviews
    दोस्तों ये भी best topic  हैं blogging करने के लिए। क्यूंकि आप जिनका interview लेंगे जाहिर सी बात है की वह आपके post को अपने social media के profile पर भी share करेंगे और जो उनके चाहने वाले (followers ) होंगे वह आपके ब्लॉग पर विजिट भी करेंगे।
    और जब आप अपने ब्लॉग को प्रसीद कर देंगे उसके बाद आपको गूगल से भी traffic आने लगेंगा  और साथ में कईं व्यक्ति आपके daily readers भी बन जाएंगे। मतलब वह आपके ब्लॉग को follow करना शुरू कर देंगे। तो अगर आप चाहे तो इस पर भी अपना ब्लॉग बना सकते हैं। 
  5. Breaking News
    दोस्तों ये तो आपको नाम से ही पता चल गया होंगा की में किस बारे में बात कर रहा हु। आप ताज़ा खबर को प्रकाशित करते जाईये और पॉपुलर बन जाईये। 
  6. review a service or a product
    इसमें आप किसी प्रोडक्ट के बारे में लिखते हैं। और दोस्तों मेरे हिसाब से इस टॉपिक पर earning सबसे ज्यादा होती हैं। 
    क्यूंकि आप किसी प्रोडक्ट के बारे में लिखते हैं और किसी को आपकी उस प्रोडक्ट के features अच्छे लगते हैं। तो जाहिर सी बात हैं वह उसको खरीदेंगा और अगर वह उस प्रोडक्ट को आपके एफिलिएट लिंक से खरीदते है। तो आपको उसमे कमिशन मिलेंगा और दोस्तों आप इस तरीके से बहतरीन कमाई कर सकते है। 
  7. case study post
    केस स्टडी में आप किसी बारे में आप किसी चीज़ के बारे में अध्यन करते हैं और लोगो को बताते हैं उदहारण के लिए :-
    NOKIA fail क्यों हुआ केस स्टडी। 
    case study on air pollution इत्यादि 
  8. definition blog
    इसमें आप किसी चीज़ की definition लिखते हो जैसे what is { topic } ? या [topic ] क्या हैं  इत्यादि
    लकिन ध्यान रहे इस topic पर नए ब्लॉग का rank करना बहुत difficult हैं क्यूंकि कईं वेबसाइट ऐसी हैं जो पहले ही रैंक कर चुकी हैं इन टॉपिक पर।
    और उनको 
    beat  करने के लिए आपके ब्लॉग का SEO बहुत सही होना चाहिए और साथ साथ बैकलिंक भी। 
  9. travel blog :-
    आप ट्रेवल ब्लॉग बना कर किसी जगह के बारे में जानकारी दे सकते हैं। आप एक टूरिस्ट प्लेस के बारे में भी लिख सकते हो और आप चाहे तो वहां के कुछ होटल्स को प्रमोट कर सकते हैं जिसकेबदले वह आपको पैसा देंगे ऑर्डर आपकी उस से earning भी अच्छी खासी हो जाएंगी 
  10. jokes status and shayari ब्लॉग
    इस टाइप के ब्लॉग आज कल बहुत पसंद किये जाते हैं। और आप अगर इसपर रैंक कर जाते हो तो आप लाखो कमा सकते हो। 
तो दोस्तों ये थे कुछ ब्लॉग्गिंग टॉपिक आइडियाज हिंदी में जिसमे मैंने आपके साथ अपनी रहे share की कि आप अपना ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये। 

अंत में यहीं कहना चाहूंगा आप अपना ब्लॉग उसी टॉपिक पर बनाएं जिसमे आपको अच्छी जानकारी हो और आप लोगो को अच्छे से explain कर सके। 
धन्यबाद READ MORE

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें